सनसनी : खगड़िया में बेखौफ अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात दो चौकीदार को गोलियों से भून दिया..

खगड़िया-बड़ी खबर खगड़िया से है जहां बेखौफ अपराधियों ने दो चौकीदार को गोलियों से भून दिया,जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में जीवन और मौत से जुझ रहा है.
चौकीदार की गोली मार हत्या की यह सनसनीखेज वारदात जिले के अलौली थाना इलाके के बनहेर बांध के पास की है.मिली जानकारी के अनुसार जयनरारायण पासवान और श्याम सुंदर साह बांधी पुर ड्यूटी कर रहे थे.इसी दौरान हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और दोनो को गोली मारते हुए फरार हो गए.घटना की सूचना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.स्थानीय लोगों ने दोनो को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा ..जहां रास्ते में ही जख्मी जयनारायण पासवान की मौत हो गई है,जबकि दूसरा चौकीदार श्याम सुंदर साह का निजी क्लीनिक में उपचार जारी है।
इस वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुट गई है और जल्द ही अपराधियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है..
}