मची अफरा-तफरी : खगड़िया में मजदूरों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी..
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :21 Nov, 2022, 11:08 AM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            
                                                    
                                                खगड़िया :- बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है जहां मजदूरों से भरी एक नाव डूबी बागमती में डूब गई है जिसमें दो से तीन मजदूरों के लापता होने की खबर मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना इलाके के धुसमुरी विशनपुर के कंठारी घाट इलाके में हादसा हुआ है.कई मजदूर नाव के जरिए बागमती की उपधारा पार कर मजदूरी के लिए जा रहे थे ,तभी नाव डूब गई जिसकी वजह से दो से तीन मजदूरों के लापता होने की सूचना है.सूचना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई वहीं स्थानीय लोगों ने कई मजदूरों को बाहर निकाला,जबकि दो से तीन मजदूरों के अभी भी लापता होने की सूचना है पर मौके पर पहुंची SDRF की टीम लापता मजदूरों की खोजबीन में जुटी है.

