केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे गिरिडीह : कहा, पार्टी लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ मजबूती के साथ लड़ेगी चुनाव

Edited By:  |
kendriye mantri pashupati paras pahuche giridih

गिरिडीह : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुँचे हैं. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे. केंद्रीय मंत्री का लोजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया.


कार्यक्रम में पहुंचते ही पशुपति कुमार पारस ने बिरसा मुंडा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्टी को मजबूत करके आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को कैसे फायदा पहुंचाया जाए इस पर चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावे प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज समेत अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.


पत्रकारों से बातचीत में पशुपति पारस ने कहा कि लोजपा एनडीए की सहयोगी पार्टी है और आने वाली लोकसभा चुनाव में लोजपा एनडीए के साथ मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं विपक्षी एकजुटता पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक सपना है और सपना ही रह जायेगा.मणिपुर हिंसा पर मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री और राज्य मंत्री लगातर मणिपुर जा रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहाँ की स्थिति अभी कंट्रोल में है.