Bihar News : मेटामॉर्फोसिस 3.0 में कटिहार मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक जीत
कटिहार:-सासाराम स्थित एनएमसीएच (NMCH) में आयोजित अंतर–कॉलेज सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव “मेटामॉर्फोसिस3.0” में कटिहार मेडिकल कॉलेज (KMC) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में केएमसी के छात्रों ने60से अधिक पदक अपने नाम किए और समग्र रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कटिहार मेडिकल कॉलेज ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए विशेष उपलब्धि दर्ज की।
स्वर्ण पदक कॉलेज को क्रिकेट, सोलो सिंगिंग और ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में प्राप्त हुआ।
इसके अलावा छात्रों ने कई विधाओं में रजत पदक भी जीते, जिनमें शामिल हैं—
फुटबॉल
जैवलिन थ्रो
बॉक्स क्रिकेट
वेट लिफ्टिंग
स्टैंड-अप कॉमेडी
डिस्कस थ्रो
वहीं कांस्य पदक निम्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त हुए—
मेडिकल क्विज
रील मेकिंग
वेट लिफ्टिंग
शॉर्ट फिल्म
कैरम
प्रतियोगिता के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण पत्र के साथ-साथ लगभग1लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कटिहार मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अहमद अशफाक करीम ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और अपने प्रेरणादायी संबोधन से उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर. बी. गुप्ता एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सीबा हुसैन भी उपस्थित रहे और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।

पूरे आयोजन के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व डॉ. राशिद अहमद खान के कुशल मेंटरशिप में हुआ, जिनके सहयोग और प्रेरणा से छात्रों ने यह ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की।

कटिहार मेडिकल कॉलेज की यह जीत न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और टीम भावना का भी सशक्त प्रमाण है।
कटिहारसेरितेश रंजन की रिपोर्ट