JHARKHAND NEWS : कशिश न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, धनबाद में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष

कशिश न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, धनबाद में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष
धनबाद: आज दिनांक 13 जून को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने गोधर काली बस्ती की गायत्री कुमारी के परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इसके साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार् उनके साथ खड़ी है और परिवार को किसी से डरने की जरुरत नहीं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने साथ ही भरोसा दिलाया कि जिन्होने भी गायत्री के परिवार को परेशान किया है उनके साथ मारपीट की है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गायत्री के परिवार के साथ हुई दरिंदगी को लेकर संतोष सिंह ने धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन से फोन पर बात की जिसके बाद SSP ने आश्वस्त किया है कि दोषियों पर फौरन कार्रवाई की जाएगी औऱ पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।
क्या है मामला ?
दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब धनबाद से गुजरी थी तभी केंदुआडीह थानाक्षेत्र के कुसुंडा काली बस्ती में राहुल गांधी ने चौपाल लगाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी थी। इस दौरान कुसुंडा की रहने वाली गायित्री ने इस दौरान राहुल गांधी से अपने क्षेत्र की समस्या बताई थी और पढ़ाई के साथ रोजगार की मांग भी कि थी। जो केंदुआडीह थानाक्षेत्र के भाजपा समर्थकों को नागवार गुजरा । गायित्री के परिवार का आरोप है कि धनबाद से भाजपा की जीत के बाद भाजपा समर्थक लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं और गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे थे। जब इसकी शिकायत केंदुआडीह थाने को दी गई तो सिर्फ जांच की बात कह कर टाल दिया गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने पीड़ित परिवार का घर भी जलाने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनपर हमला भी हुआ, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ ।