कल्पना सोरेन का गिरिडीह दौरा जारी : गांडेय विधान सभा क्षेत्र में आदिवासी संगठनों और अपने समर्थकों से मिली

Edited By:  |
kalpana soren ka giridih daura jaari

गिरिडीह : लोकसभा चुनाव के साथ साथ गिरिडीह के गांडेय में विधानसभा उपचुनाव है. इसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी को लेकर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहीं हैं. कल्पना सोरेन गुरुवार को गिरिडीह में कई आदिवासी संगठनों के सदस्यों और समर्थकों से मुलाकात किया.

कल्पना सोरेन गुरुवार को सुबह में बेंगाबाद के धुमाडीह में समर्थकों से मिलने और सभा को सम्बोधित करने के बाद जगह जगह रुकते हुए गांडेय विधान सभा क्षेत्र के तेलोडीह पहुंची. यहां उन्हें देखने और उनका स्वागत करने के लिए लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा. इसके बाद कल्पना सोरेन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोबाड़ मोड पहुंची. यहां भी पहले से ही लोग उनके स्वागत में खड़े थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद,गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू,पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा,झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंहसमेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.