काले कारोबार का भंडाफोड़ : दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के आरोप में 2 व्यक्ति अरेस्ट, प्रयुक्त उपकरण, पाइप लगा मशीन और दूध से भरा सिंटेक्स बरामद

Edited By:  |
kale karobaar ka bhandafor

रांची: पुलिस की स्पेशल टीम ने सफेद दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है. स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

रांची के बुंडू में एनएच 33 के पास स्थित लाइन होटल में दूध भरे टैंकर से चोरी कर ड्राम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने रंगेहाथ लिया है.

रांची एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर रांची के बुंडू से सुधा दूध के टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते 2 लोग पकड़े गए.

रांची के बुंडू में देर रातQRT टीम ने तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण,पानी मशीन पाइप लगी हुई,दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है.