JSCA स्टेडियम रांची में क्रिकेट मैच : मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच खेला जाएगा मैच

Edited By:  |
Reported By:
jsca stadiam ranchi mai cricket match

रांची : झारखंड विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद बुधवार को राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा.

मुख्यमंत्री एकदाश के कप्तान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. वहीं वाइस कैप्टन प्रदीप यादव होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री एकादश में कुमार जयमंगल सिंह, इरफान अंसारी, विकास मुंडा, अमित महतो, आलोक सोरेन, अरूप चटर्जी, राजेश कच्छप, संजीव सरदार, भूषण बाड़ा, दशरथ गगरई, समीर मोहंती और जगत मांझी होंगे. टीम मैनेजर संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर होंगे.

वहीं स्पीकर एकादश के कप्तान विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो होंगे. सीपी सिंह टीम के मैनेजर होंगे. इस टीम में नवीन जायसवाल,आलोक चौरसिया,राज सिन्हा,अमित यादव,कुमार उज्ज्वल,शत्रुध्न महतो,प्रकाश राम,प्रदीप प्रसाद,जयराम महतो,निर्मल महतो,कुशवाहा शशिभूषण मेहता,रौशन लाल चौधरी,सत्येंद्रनाथ तिवारी,जर्नादन पासवान और सरयू राय को शामिल किया गया है. स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी दोनों पक्ष को खेलवाने का काम करेंगे.