जिला कोर्ट का बड़ा फैसला : भागवत राव हत्याकांड में कोर्ट ने सभी 7 अभियुक्तों को दिया दोषी करार
Edited By:
|
Updated :17 Nov, 2022, 06:05 PM(IST)
Reported By:
दुमका: बड़ी खबरदुमका से जहां बहुचर्चित भागवत राव हत्याकांड में कोर्ट ने सभी7अभियुक्तों को दोषी करार दिया है. अदालत22नवंबर 2022 को सजा सुनायेगी.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय लक्ष्मण प्रसाद की अदालत ने भागवत राव हत्याकांड में सभी7अभियुक्तों को दोषी करार दिया. सजा22नवंबर को सुनाई जाएगी.
आपको बता दें कि3मई2016को भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य भागवत राउत की महुआडगाल में गोली मार कर हत्या कर दिया गया था.परिजनों ने भागवत राउत को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दुर्गापुर ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी. मौत के बाद दुमका शहर में काफी बवाल हुआ था.
मामले में पुलिस ने7लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें6लोग जमानत पर बाहर थे. वहीं एक अभियुक्त को जमानत नहीं मिलने के कारण जेल में ही रहना पड़ा था.
}