झारखंड विधानसभा पूरक मानसून सत्र का पहला दिन : सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha purak mansun satra ka pahla din

रांची:झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र शुक्रवार को शुरु हुई. सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा गया. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 4296 करोड़ 62 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया.

झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र शुक्रवार से शुरु हो गया.28अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा और इसमें कुल 4 कार्य दिवस होंगे.

विधानसभा का मानसून सत्र2अगस्त से7अगस्त 2025 तक आहूत था. लेकिन4अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो जाने के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन स्थगित की गई थी.

आज से28अगस्त तक के लिए सदन की कार्यवाही पुनः आहुत की गई.सदन मेंअनुपूरक बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 4296 करोड़ 62 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया.

झारखंड विधानसभा में शोक सभा रखा गया. शोक सभा के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन,रामदास सोरेन और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत कई प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग उठी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उन्होंने राजनीति को सत्ता का जरिया नहीं बनाया. शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन का नेतृत्व किया और सामाजिक सुधार के लिए काम किया.

विधानसभा में शोक प्रकाश के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित करने की मांग की. उन्होंने गुरुजी की जीवनी को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया. वहीं माले विधायक अरुप चटर्जी ने सदन में गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग उठाई और विधानसभा परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की. माले विधायक ने नेमरा में गुरुजी की समाधिस्थल बनाने की भी मांग रखी. इसके अलावा जदयू विधायक सरयू राय, आजसू विधायक तिवारी महतो ने भी इसका समर्थन किया.

संसदीय कार्यमंत्री ने सदन में 26 अगस्त को अतिवृष्टि पर विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---