झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन : शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित
रांची : झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र के चौथे और अंतिम दिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने संबंधी एक संकल्प पारित किया गया, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. शिबू सोरेन झारखंड के सर्वोच्च और सर्वमान्य आदिवासी नेता थे. बिहार से अलग झारखंड राज्य के लिए उन्होंने लगातार आंदोलन किया. 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.
झारखंड विधानसभा ने गुरुवार को पूर्व सीएम शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की सिफारिश करते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजने संबंधी संकल्प पारित किया. मानसून सत्र के अंतिम दिन भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने झारखंड आंदोलन के प्रणेता गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन में रखा. इस संकल्प प्रस्ताव को सदन में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार के इस प्रस्ताव का समर्थन किया और साथ ही झारखंड आंदोलन के प्रणेता जयपाल सिंह मुंडा और विनोद बिहारी महतो के नाम प्रस्ताव में शामिल करने की मांग सरकार से की है.