झारखंड विधानसभा का 25वां स्थापना दिवस : भाजपा एमएलए राज सिन्हा को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, 25वें स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha ka 25wan asthapna diwas

रांची: धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा को इस बार 2025 के लिए भगवान बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक चुना गया है. इनके अलावा विधानसभा के 6 कर्मचारियों का भी उत्कृष्ट कर्मचारी के रुप में चयन किया गया है.झारखंड विधानसभा के25वें स्थापना दिवस के अवसर पर 22 नवंबर को राज्यपाल भाजपा विधायक राज सिन्हा समेत20लोगों को सम्मानित करेंगे. इसको लेकर विधानसभा में तैयारी की जा रही है.

इसके पूर्व झारखंड राज्य में हर वर्ष विधानसभा द्वारा बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान दिया जाता है. संसदीय गरिमा,अनुशासन और बेहतर विधायी कार्य के लिए विधायकों को सम्मानित करने की परंपरा है. राज्य गठन के बाद अब तक20विधायकों को यह सम्मान मिल चुका है. राज्य में राष्ट्रपति शासन और चुनावी वर्ष में यह सम्मान विधायकों को नहीं मिल पाया था. वर्ष2001में पहली बार सीपीआइ से नाला से नौ बार के विधायक रहे विशेश्वर खां को यह सम्मान मिला था. विशेश्वर खां राज्य के पहले प्रोटेम स्पीकर थे. वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पूर्व सीएम रघुवर दास भी उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित हो चुके हैं. इनके अलावा पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी,वर्तमान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर,झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी और वर्तमान में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी उत्कृष्ट विधायक रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित तीन महिला विधायकों को यह सम्मान हासिल हुआ है. भाजपा की विधायक रही विमला प्रधान और मेनका सरदार को भी यह सम्मान दिया गया था. इस वर्ष2025केबिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भाजपा विधायक राज सिन्हा को झारखंड के गवर्नर और मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--