झारखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन : सदन की कार्यवाही 27 फरवरी 2025 तक स्थगित, राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhansabha bajat satra ka dusra din

रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की. वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही 27 फरवरी 2025 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो विपक्षी नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने प्रश्न पत्र लीक मामले में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा विधायक नीरा यादव ने मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इसके कुछ देर बाद भोजनावकाश हुआ.

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु होनेपर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव शुरु हुआ. स्टीफन मरांडी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में कहा कि राज्य के अंदर जो चुनाव हुआ हमें पूर्ण बहुमत मिला.किसी भी राज्य को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है.भाजपाकी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त था.

बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है.राज्य से नक्सल का सफाया किया जा रहा है. किसानों के लिए कृषि ऋण माफी योजना लाई गई.

प्रदीप यादव ने कहा हमारी सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली फ्री दे रहे हैं. अबुआ आवास से बेघरों को जोड़ा जा रहा है. आवास योजना यहां बंद किया गया. तभी राज्य सरकार ने आपको आवास योजना की शुरूआत किया और सबको मकान देने का काम कर रही है.

शिक्षा में सुधार के लिए सीएमस्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई है.राज्य में सड़क का बहुत काम हुआ है.

सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहुत ही बदलाव हुए हैं जो सराहनीय है.

खेलकूद मनुष्य जीवन का अभिन अंग है.

खिलाड़ियों के लिए कल्याण कोष बनाये गए हैं.किसी भी क्षेत्र में हमारी सरकार पीछे नहीं है.

प्रदीप यादव ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि सादे चश्मे से देखें तो यह आदिवासी दलित पिछड़ों को प्रदर्शित करता है.कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में यह सरकार सबसे अव्वल है.बिजली बिल माफी,कृषि ऋण माफी इन योजनाओं में पूरे देश में धूम मचाया हुआ है.

हमारी सरकार ने 3620 करोड़ की बिजली माफी किया.

केंद्र में इनकी सरकार पर किसानों की ऋण माफी कभी नहीं की.Bjpरोजगार की बात करती है पर उनके लिए ये कुछ नहीं करते.

ये लोग लघु और कुटीर उद्योग को बंद कर लोगों को बेरोजगार करने का काम किया है.

इनको गरीबों से प्रेम नहीं है.ये गरीबों के दर्द को क्या समझेंगे. इनकी असली चेहरा लोगों के सामने आ गई है.हेमंत सरकार ने जो काम किया है उसका जोड़ कहीं नहीं है.

विधायक उमाकांत रजक ने सदन में कहा राज्य में भ्रष्टाचार और नशे का व्यापार अफीम की खेती पर अंकुश लगाया जा रहा है.

वहीं विपक्ष की ओर से विधायक सीपी सिंह ने सदन में कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में किये गए काम और आने वाले दिनों में किये जाने वाले कार्य की जानकारी होती है. लेकिन राज्यपाल से झूठ बोलवाय गया. सरकार को ऐसे झूठ नहीं बोलवाना चाहिए. उन्होंने कहा हेमन्त सरकार में बैठे लोगों में वफ़ा ढूंढ रहे हो जहर की सीसी में दवा ढूंढ रहे हो. यह सरकार गरीबों को उजाड़ने वाली सरकार है. इसके बाद झारखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 27 फरवरी 2025 सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

}