JHARKHAND NEWS : पलामू में क्रिसमस महोत्सव सह शोभायात्रा, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रहीं शामिल

Edited By:  |
jharkhand news

पलामू: डालटनगंज धर्मप्रांत के तत्वावधान में शनिवार को क्रिसमस महोत्सव सह भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्रद्धा,उल्लास एवं भाईचारे के वातावरण में किया गया. महोत्सव में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रभु यीशु के जन्म प्रसंग को दर्शाती आकर्षक झांकियां,भजन–कीर्तन,संगीत,नृत्य एवं सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया,जिसने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया.

गौशाला आशीर्वाद से हुई शुरुआत

क्रिसमस महोत्सव की शुरुआत स्टेशन रोड स्थित शांति की रानी कैथ्रेडल चर्च में क्रिसमस गौशाला के आशीर्वाद कार्यक्रम से हुई. इसके पश्चात शोभायात्रा चर्च परिसर से निकलकर सद्वीक चौक,छहमुहान,रेडमा चौक होते हुए चियांकी पहुंची,जहां इसका समापन हुआ.

अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत विशप थियोडोर मस्कारेनहास,विकार जनरल डालटनगंज धर्मप्रांत के फादर संजय गिद्ध सहित अन्य धर्मगुरुओं एवं आयोजकों द्वारा किया गया.

धर्म को राजनीति से दूर रखने की अपील

इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ईश्वर को किसी ने नहीं देखा है और ईश्वर का केवल एक ही रूप मानना मानसिक संकुचित सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि धर्म ने विश्व को जीवन जीने की दिशा और मार्गदर्शन दिया है,लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोग धर्म का उपयोग राजनीतिक लाभ एवं वोट बैंक के लिए करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे राजनीतिक षड्यंत्रों और नफरत की राजनीति से सावधान रहें,प्रेम,सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दें तथा नफरत के बाजार को बंद करें.

कृषि मंत्री ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत अच्छी शिक्षा, बेहतर रोजगार और सम्मानजनक जीवन है. सभी धर्मों के लोगों की इस कार्यक्रम में सहभागिता समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देती है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--