JHARKHAND NEWS : पेसा कानून की मंजूरी पर झामुमो युवा नेता अविनाश देव ने जताई प्रसन्नता, मुख्यमंत्री को दी बधाई

Edited By:  |
jharkhand news

पलामू : झारखंड राज्य गठन के लगभग पच्चीस वर्षों बाद पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम पेसा कानून को झारखंड कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय युवा नेता अविनाश देव ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इसे आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

अविनाश देव ने कहा कि पेसा कानून की मंजूरी आदिवासी एवं जनजातीय समुदायों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे पूरा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर आदिवासी समाज को बड़ी सौगात दी है. यह कानून अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा को सशक्त बनाकर जनजातीय समाज को आत्मनिर्भर, प्रभावशाली और निर्णय लेने में सक्षम बनाएगा.

उन्होंने बताया कि पेसा कानून के लागू होने से जल, जंगल, जमीन, लघु वनोपज, खान-खनिज जैसे विषयों पर ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार प्राप्त होंगे, जिससे जनजातीय स्वशासन को मजबूती मिलेगी. प्रारंभिक चरण में यह कानून राज्य के 16 जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जबकि पलामू जिला आंशिक रूप से इसके दायरे में रहेगा.

इस अवसर पर झामुमो के वरीय युवा नेता,झारखंड माटीकला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य एवं शिक्षाविद संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने झारखंड मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. अविनाश देव ने कहा कि यह निर्णय झारखंड की मूल भावना के अनुरूप है और इससे आदिवासी समाज को संवैधानिक अधिकारों का वास्तविक लाभ मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड सरकार जनहित और जनजातीय अधिकारों के संरक्षण के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है. अंत में उन्होंने पेसा कानून की मंजूरी को झारखंड के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर बताया.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--