JHARKHAND NEWS : स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत "Clean & Green लातेहार रैली का आयोजन, DC ने हरी झंडी दिखाकर रैली किया रवाना
लातेहार : सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत "क्लीन एंड ग्रीन लातेहार" मिशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया है. यह स्वच्छता रैली शहर के मुख्यमार्ग होकर अंबाकोठी के समीप पहुंची जहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति संबोधित किया. कहा कि लातेहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में आप सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है, ताकि जिले को मॉडल जिला बनाया जा सके.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी को चाहिये कि हम अपने आस-पास के लोगों को साफ-सफाई हेतु प्रेरित करें. यदि हम ऐसा करते हैं तभी जाकर स्वच्छता को बल मिलेगा एवं सही मायने में क्लीन एंड ग्रीन लातेहार का स्लोगन चरितार्थ होगा. ऐसे में आप सभी के सहयोग से आगामी 26 जनवरी 2026 तक लातेहार जिला को कचरा मुक्त बनाया जा सकता है.
आगे उन्होंने कहा कि कुल 370 जलसहिया,सखी मंडल की दीदियों को कूड़े के प्रबंधन करने से संबंधित मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रशिक्षण दिया गया है. अब एसएचजी दीदियां मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगी,अपने अपने पंचायतों में जाकर प्रशिक्षण देंगे. वहीं एसपी कुमार गौरव ने कहा कि लातेहार झारखंड का पहला जिला है जहां सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक,सलाहकार सी. श्रीनिवासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन की अवधारणा के प्रति इनका दृष्टिकोण,वर्गीकरण और पुनरूउपयोग के मामले में क्रांतिकारी है.
बता दें कि लातेहार को स्वच्छ बनाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रदान किया गया है. जो जिलेवासियों को जागरुक करने का काम करेगी. वहीं कार्यक्रम के दौरान भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक, सलाहकार सी. श्रीनिवासन, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी समेत कई जिलाधिकारी उपस्थित रहे.
}