JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में CSR के तहत मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन ने चुंजका पंचायत में 150 जरुरतमंदों को बांटे कंबल
गिरिडीह: कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए गिरिडीह में सोमवार को मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन द्वारा सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत चुंजका पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मोंगिया स्टील के निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया एवं बलविंदर सिंह मोंगिया ने पंचायत के 150 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मोंगिया स्टील के निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया ने बताया कि गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार चुंजका पंचायत में लोगों का आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन कराकर पारदर्शी तरीके से कंबल वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हर साल की तरह इस साल भी वे अपने पड़ोसियों और मोहल्ले के जरूरतमंद लोगों की सहायता कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी कंबल वितरण किया जाएगा.
वहीं मोंगिया स्टील के निदेशक बलविंदर सिंह मोंगिया ने कहा कि अभियान की शुरुआत में गादी श्रीरामपुर एवं चुंजका पंचायत में अब तक लगभग 325 कंबल वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने जानकारी दी कि आगामी दिनों में आसपास के अन्य मोहल्लों में भी विधिवत रूप से कंबल वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में चुंजका पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, पंचायत प्रतिनिधि सुरेन्द्र दास, बिराजपुर के डीलर निशात कुमार, पैनोरमा के अधिकारी संजय कुमार, चुंजका पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, मोगिया स्टील के अधिकारी आदिल सिद्दीकी, सपन जयसवाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.