JHARKHAND NEWS : सुशांत गौरव को हटाया गया खेल निदेशक पद से, संदीप कुमार बने नये खेल निदेशक
रांची : IASसुशांत गौरव को अचानक खेल निदेशक के पद से हटाये जाने को लेकर सत्ता के गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है. इनकी जगह पर संदीप कुमार को नया खेल निदेशक बनाया गया है. सुशांत गौरव को कार्मिक प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग में योगदान करने को कहा गया है. फिलहाल वे वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं. अगस्त2023में ये खेल निदेशक बनाये गये थे. एक साल से पहले उन्हें ही इस पद पर पदस्थापित किया गया था.
खेल निदेशालय पर एशियन हॉकी महिला चैंपिंयस ट्रॉफी में वित्तीय अनियमितताओं की वजह से इनके तबादले की मुख्य वजह बनी. चैंपियंस ट्रॉफी में अधिक कीमत पर कैटरिंग, वाहनों की बुकिंग कराने और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगा था. इसमें वित्तीय अनियमितताएं भी सामने आयी हैं. सरकार के स्तर पर जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया गया था. इसी बीच सुशांत गौरव का तबादला कर दिया गया. सुशांत गौरव सिमडेगा और गुमला में डीसी के पद पर रह चुके हैं.