JHARKHAND NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ लोहरदगा में विरोध प्रदर्शन

Edited By:  |
jharkhand news

लोहरदगा : बांग्लादेश से हिन्दू हटाने के षड्यंत्र के खिलाफ लोहरदगा जिला समाहरणालय के समक्ष सनातनियों ने धरना प्रदर्शन किया है. हिन्दू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के विरुद्ध बांग्लादेश के स्थानीय कटर पंथियों द्वारा खुलेआम मारपीट करने और विभिन्न तरह के शारीरिक एवं मानसिक यातना देकर कष्ट पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही बांग्लादेश के मठ मंदिरों में तोड़ फोड़ कर कब्जा करने का काम किया जा रहा है. लोगों ने इसका विरोध लोहरदगा में धरना प्रदर्शन के माध्यम से किया गया.

सनातनियों ने बांग्लादेश सरकार की नीतियों और कट्टरपंथियों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए स्वामी चिन्मयानंद को रिहा करने की मांग किया. वहीं मोहमद यूनुस सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध किया. लोहरदगा जिले के विभिन्न हिंदू सनातन संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में शामिल होकर बांग्लादेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हिंदू सनातन संस्कृति की रक्षा और न्याय की मांग किया है.