JHARKHAND NEWS : रांची के सरला बिरला पब्लिक स्कूल में मिनी स्पोर्ट्स डे- फनाथॉन 2025 का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में 20 दिसंबर 2025 को प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के लिए मिनी स्पोर्ट्स डे - फनाथॉन 2025 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर आनंद, उत्साह और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से सराबोर हो उठा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक सुदृढ़ता, टीम भावना तथा खेल भावना का विकास करना था.

कार्यक्रम की शुरुआत मधुर स्वागत गीत से हुई,जिसने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया. इसके पश्चात गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विद्यालय पत्रिका‘सहस्रांशु’का भी विमोचन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं शैक्षणिक उपलब्धियों की सुंदर झलक देखने को मिली.

इसके उपरांत कक्षा-वार विभिन्न रोचक एवं आनंददायक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पहली कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्पून रेस तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बैलेंस रेस का आयोजन बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया. तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने क्रॉसवर्ड रेस में अपनी त्वरित सोच और सूझ-बूझ का परिचय दिया,वहीं चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने कोन विद रिले रेस के माध्यम से टीमवर्क और फुर्ती का शानदार प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम का रोमांच उस समय अपने चरम पर पहुँचा जब पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जोशीली सैक रेस आयोजित की गई.

इसके पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजयी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत डांस ड्रिल ने सभी का मन मोह लिया,जिसमें अनुशासन,तालमेल और उत्साह की अद्भुत झलक देखने को मिली. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ,जिसमें विद्यालय प्रबंधन,शिक्षकों,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ.

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची का यह मिनी स्पोर्ट्स डे बच्चों के उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का एक यादगार उत्सव बन गया.