JHARKHAND NEWS : अवैध कोयले के काले कारोबार का पर्दाफाश, प्रशासनिक संरक्षण का आरोप

DHANBAD : जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के काले कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह गैरकानूनी धंधा पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम फल-फूल रहा है। आरोप है कि बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती समेत स्थानीय प्रशासन के कुछ अधिकारी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं या मौन सहमति दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस अवैध नेटवर्क में कई नाम सामने आए हैं। राजा रवानी और पप्पू खान उर्फ जगन कोच बलियापुर क्षेत्र में सक्रिय रूप से कोयला चोरी में शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं संजय गुरई स्थानीय कोयला खदानों से चोरी किया गया कोयला मनीष अग्रवाल के भट्टे में बेचने का काम करता है।
अशोक महतो स्टेशन के पास से कोयला ले जाकर उसकी बिक्री करता है। ताहिर और पंकज महतो इलाके में भी कोयले के अवैध धंधे में सक्रिय हैं और मनीष अग्रवाल के भट्टे तक कोयला पहुंचाते हैं। इस पूरे अवैध कारोबार का संचालन स्थानीय स्तर पर विश्वनाथ सिंह द्वारा किया जा रहा है, जबकि मनीष अग्रवाल को इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। आरोप है कि मनीष अग्रवाल ने दावा किया है कि उसकी ऊपर तक सेटिंग है, इसलिए किसी भी कानूनी कार्रवाई का कोई डर नहीं। इस मामले ने प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और खनन विभाग इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।