JHARKHAND NEWS : पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड स्थापना दिवस पर जमुई में करेंगे जनजाति गौरव दिवस की शुरुआत

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

देवघर: झारखंड में जनजाति समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है जो परंपरा के अनुसार किसी खास राजनीतिक दल को मतदान करते हैं. इन समुदाय को रिझाने के लिए 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन बिहार के जमुई जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजाति गौरव दिवस की शुरुआत करेंगे.

झारखंड में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इसी बीच प्रधानमंत्री की यह योजना जनजाति समुदाय को रिझाने के लिए हो सकती है. देवघर स्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री ज्वेल उरांव ने कहा कि जनजाति समुदाय के और उत्थान के लिए विभाग द्वारा योजनाएं धरातल पर उतारने की पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू कानू शोध केंद्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए की योजना जल्द स्वीकृत की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में जितनी भी जनजातीय समुदाय हैं. 27 राज्यों में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा.