JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में इनकम टैक्स को लेकर जागरुकता शिविर आयोजित

Edited By:  |
jharkhand news

लोहरदगा : जिले में संचालित ट्रस्ट/ सोसाइटी से जुड़े हुए करदाताओं के बेहतर स्वैच्छिक अनुपालन के लिए आउटरिच प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस आउटरिच प्रोग्राम का संचालन राम अयोध्या कुमार, आयकर निरीक्षक (छूट), रांची के द्वारा किया गया.

रंजीत कुमार मधुकर,अपर आयकर आयुक्त (छूट),परिक्षेत्र-2,रांची ने ट्रस्ट सोसाइटी से जुड़े हुए विभिन्न पहलु एवं स्वेच्छिक अनुपालन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होने ट्रस्ट / संस्था के सदस्यों से सभी संबंधित नियमों का ससमय पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके. राकेश द्विवेदी,आयकर अधिकारी (छूट),रांची ने सभा को संबोधित किया तथा आयकर अधिनियम में हुए संसोधनों तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए निर्णय से पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया. इस सभा में विभिन्न ट्रस्ट/संस्था के लगभग 80 प्रतिभागी उपस्थित हुए. इसमें मुख्य रूप से राज कुमार,एफ.सी.ए.,धर्मेंद्र कुमार सिन्हा,एफ.सी.ए,अजय मोदी एफ.सी.ए.,सी. पी. यादव,श्री प्रवीण जी आदि उपस्थित थे.