JHARKHAND NEWS : देवघर में BLO संग बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया चुनाव का गणित, EVM को बताया पूरी तरह सुरक्षित

Edited By:  |
jharkhand news

देवघर: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने दो दिवसीय देवघर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को मोहनानंद उच्च विद्यालय,तपोवन में बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) के साथ अहम बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूची,मतदान प्रक्रिया और चुनाव से जुड़ी बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी तथा बीएलओ की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताया.

बैठक के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत का प्रत्येक पात्र नागरिक बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग किसी भी मतदाता को उसके अधिकार से वंचित नहीं होने देगा.

ईवीएम को लेकर उठने वाले सवालों पर उन्होंने दो टूक कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है. ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है और इसकी विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं किया जाना चाहिए. कुमार ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उतर भी दिया.

दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम पूरा होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त देवघर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--