JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में ‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन, DC, SP समेत कई प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news

गिरिडीह :लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर गिरिडीह में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया.

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी की शुरुआत पपरवाटांड से हुई. इसमें डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार समेत जिले के कई वरीय अधिकारी, कर्मचारी और काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और पपरवाटांड से दौड़ते हुए शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक पहुंचे. इस दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश देने वाले नारे भी लगाए.

बड़ा चौक पहुंचने पर डीसी और एसपी ने राष्ट्रवासियों को सरदार पटेल की जयंती की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता कायम करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की. इस मौके पर देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्कूली शिक्षक भी मौजूद रहे.