JHARKHAND NEWS : गढ़वा में DC और SP ने दानरो नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

गढ़वा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर उपायुक्त दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शनिवार को शहर के दानरो नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीसी ने इस दौरान छठ घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.

उपायुक्त ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों एवं छठ घाट आने वाले मार्गों की सफाई कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को भी छठ घाटों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराते हुए छठ घाट को बिल्कुल तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर किसी भी व्रतियों/श्रद्धालुओं व आमजनों को कोई परेशानी या समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखें. उन्होंने बैरिकेडिंग एवं विद्युत (लाइटनिंग), साज-सज्जा करने एवं पार्किंग की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए छठ पूजा को लेकर छठ घाटों को तैयार करने एवं सभी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने छठ पूजा को देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व छठ घाट में आने वाले विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो,इसका विशेष ख्याल रखें. चूंकि लोक आस्था का महापर्व छठ की पूजा नदियों,तालाबों,पोखर आदि जलाशयों के घाटों व तटों पर संपन्न होता है.इसलिए किसी भी व्रतियों/ श्रद्धांलुओं/आमजन को डूबने की आशंका या इस प्रकार की किसी भी अनहोनी से निपटने हेतु गोताखोरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया. उपायुक्त एवं एसपी छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तत्पर है एवं शांतिपूर्ण वातावरण में महापर्व सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए इसे शांतिपूर्वक अच्छे से मनाने की बात कही.