JHARKHAND NEWS : शहीद वीर बुधू भगत की जयंती पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह एवं सुखदेव भगत ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :17 Feb, 2025, 06:54 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            लोहरदगा : अमर शहीद वीर बुधू भगत की जयंती के मौके पर जतरा सह विकास मेला आयोजित किया गया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं सांसद सुखदेव भगत ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इससे पूर्व पहान पुजार ने आदिवासी रीति रिवाज़ से मोबाइल पूजा अर्चना कर प्रार्थना किया. शहरी क्षेत्र के मैंना बगीचा स्थित आयोजन स्थल में विकास योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं. वहीं परिसम्पति का भी वितरण किया गया.