JHARKHAND NEWS : झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने घाटशिला उपचुनाव के लिए किया नामांकन, सीएम हेमन्त सोरेन नॉमिनेशन में हुए शामिल

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे. इसके अलावा कई मंत्री, विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित भी रहे.

सोमेश सोरेन के नामांकन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला हमारा परिवार है.रामदास सोरेन को यहां की जनता ने काफ़ी प्यार दिया. अचानक उनका आकस्मिक निधन हुआ.वहीं उनके पुत्र सोमेश सोरेन को झामुमो पार्टी की ओर से घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है. आज नामांकन भी दाखिल हो चुका है.

घाटशिला से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--