JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने की भेंट
Edited By:
|
Updated :17 Sep, 2025, 05:45 PM(IST)
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आगामीEast Tech Symposium (Defence Expo) का आयोजन19से21सितम्बर2025तक ताना भगत इंडोर स्टेडियम,खेलगांव,रांची में किया जा रहा है. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादरआमंत्रितकिया.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--