JHARKHAND NEWS : मनरेगा योजना बंद करने के विरोध में झामुमो का धरना प्रदर्शन, योजना को यथावत रखने को लेकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

लातेहार : मनरेगा योजना बंद कर दूसरे नाम से योजना संचालित करने के विरूद्ध लातेहार में झामुमो ने एकदिनी धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया. यह कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जहां केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ जिला के विभिन्न पंचायत से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पुज्यणीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से संचालित मनरेगा योजना को साजिश के तहत बंद करने पर अमादा है. जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा कतई सफल नहीं होने देगी.

जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर योजना को यथावत् रखने का आग्रह किया है. कहा कि पूर्व में संचालित मनरेगा योजना के तहत जरूरतमंद मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार का बेहतर साधन था. लेकिन अब के VBG RAM-G बिल पारित किये जाने के बाद से रोजगार सृजन का घोर अभाव होगा, अधिकतर हाथ बे-रोजगारी का दंश झेलने को विवश होंगे.

इधर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर झारखंड राज्य के निवासियों को कमजोर करने में जुटी है.