JHARKHAND NEWS : एक शख्स ने हजारीबाग पुलिस पर बिना सबूत के 6 युवकों को हिरासत में रखने का लगाया गंभीर आरोप
Ranchi : झारखंड के हजारीबाग जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है,जिसने स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रकाश शुक्ला जिन्होंने खुद को'राहुल दुबे/अमन साहू गैंग'से संबंधित बताया है,ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हजारीबाग जिला प्रशासन और थाने पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रकाश शुक्ला के अनुसार 7 दिसंबर 2025 को दिन के समय उरीमारी क्षेत्र से उनके 6 लड़कों को पुलिस ने उठाया था और 12 दिसंबर 2025 हो चुकी है,लेकिन युवकों को न तो थाने से छोड़ा गया है और न ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जब पुलिस के पास उन युवकों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है,तो उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक थाने में क्यों रखा गया है. इसके साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि युवकों को थाने में रखकर'3rdडिग्री जैसा टॉर्चर'किया जा रहा है. वहीं विज्ञप्ति में प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए कहा गया है कि अगर युवकों की किसी कांड में संलिप्तता लगती है,तो उन्हें तुरंत न्यायालय में पेश किया जाए.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---