JHARKHAND NEWS : विधायक मंगल कालिंदी ने हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से बेल मिलने की खुशी में ग्रामीणों के बीच बांटे लड्डू
Edited By:
|
Updated :28 Jun, 2024, 05:25 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर : जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बड़ा सुसनी ग्राम में ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. विधायक द्वारा ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई और लाभ लेने के लिए कहा. बैठक के दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने आदरणीय हेमंत सोरेन को माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिलने की खुशी में ग्रामीणों के बीच लड्डू का वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हमें पूरा भरोसा था कि जेल के ताले टूटेंगे और हेमंत सोरेन छूटेंगे. क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. आज का दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए कोई त्योहार से कम नहीं है.
}