JHARKHAND NEWS : साहेबगंज में मतगणना 4 जून को, 23 राउंड तक होगी काउंटिंग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

साहेबगंज: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को राजमहल संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान के बाद 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना कल सुबह आठ बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरु होगी. वहीं इसके लिए अधिकतम 23 राउंड तक काउंटिंग होगी.

बता दें कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिए 2020 बूथों पर लगभग 12 लाख मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गिनती की जाएगी. इसमें राजमहल विधानसभा के लिए बनाए गए 17 टेबल पर 383 बूथों के लिए 23 राउंड तक गिनती होगी.

बोरियो विधानसभा में 17 टेबल 346 बूथों के लिए 21 राउंड की गिनती होगी.

बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल 277 बूथों के लिए 20 राउंड की गिनती होगी.

लिट्टीपाड़ा 14 टेबल,272 बूथ के लिए 20 राउंड की गिनती होगी.

पाकुड़ विधानसभा के लिए 20 टेबल 434 बूथ 22 राउंड

महेशपुर विधानसभा के लिए 14 टेबल,308 बूथ 22 राउंड की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए दो कमरे में दो टेबल बनाया गया है

जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.