JHARKHAND NEWS : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

गढ़वा : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 3 जुलाई को झारखंड के गढ़वा आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के आगमन के पहले बुधवार को मॉक ड्रिल एवं जॉइंट ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गढ़वा के बिरसा मुंडा हेलीपेड से लेकर हूर गाँव स्थित कार्यक्रम स्थल तक लगभग सात किलोमीटर का मॉक ड्रिल किया गया. इसमें कई गाड़ियों का काफिला शामिल था. इस मॉकड्रिल में डीसी,एसपी सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी शामिल हुए. मॉकड्रिल के बाद कार्यक्रम स्थल पर डीसी,एसपी ने ड्यूटी में तैनात सभी पदाधिकारी,मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया. सभी उपस्थित पदाधिकारियों को 3 जुलाई के कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है.

डीसी ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्री का आगमन तीन जुलाई को गढ़वा के हूर में होने जा रहा है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी पदाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति स्थल से लेकर विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

एसपी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. सीआरपीफ को भी अपनी जिम्मेवारी दी गई है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वैकल्पिक रूट का निर्धारण कर दिया गया है और वहां पुलिस बल और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्रालय के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा कि गढ़वा को एक बहुत बड़ी सौगात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी देने वाले हैं जो11सौ29करोड़ की लागत से बनकर तैयार22किलोमीटर गढ़वा बाईपास फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि गढ़वा जिला को तीन जुलाई को नितिन गडकरी के द्वारा नई सौगात भी मिलेगी.