JHARKHAND NEWS : कारो ओसीपी में खान सुरक्षा का संकल्प, 68वां सुरक्षा सप्ताह बना जागरुकता का मंच

Edited By:  |
jharkhand news

बेरमो : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीएंडके क्षेत्र स्थित कारो ओसीपी में 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह–2025 पूरे उत्साह और गंभीरता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों के बीच सुरक्षा के प्रति चेतना को और मजबूत करना रहा.

मंच से वक्ताओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि उत्पादन से पहले सुरक्षा सर्वोपरि है और एक छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. अधिकारियों ने कहा कि “सुरक्षित खनन से विकसित भारत” केवल नारा नहीं, बल्कि हर खनिक की जिम्मेदारी है. इसके लिए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग और जोखिम भरे कार्यों से पहले उचित आकलन बेहद जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन, सुरक्षा विषयक संदेश, बैनर-पोस्टर और संवाद के माध्यम से कर्मचारियों को शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के लिए प्रेरित किया गया.

CCL कारो प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, वहीं कर्मचारियों से भी नियमों का पालन करने की अपील की गई. खान सुरक्षा सप्ताह के इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सुरक्षित खदान ही मजबूत उत्पादन और सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--