JHARKHAND NEWS : लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा डांडिया उत्सव आयोजित
रांची:लायंस क्लब का रांची ईस्ट द्वारा सदस्यों के लिए नवरात्र के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. यह आयोजन कोकर स्थित निरामया अस्पताल के परिसर में किया गया. आकर्षक परिधानों में तैयार होकर क्लब के सदस्य एवं उनके परिवार ने इस उत्सव में भाग लिया और डांडिया गीत एवं बिट्स पर खूब आनंद लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष भारतेंदु झा ने मां दुर्गा की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर की.
इस आयोजन में लायन दिवाकर राजगढ़िया एवं उमा राजगढ़िया को सर्वश्रेष्ठ युगल जोड़ी का खिताब जिला 322 A के पूर्व जिलापाल लायन कमल जैन ने प्रदान किया.
पूरा कार्यक्रम लायन जुथिका सान्याल,लायन अनीता झा एवं प्रिया की देखरेख में संपन्न हुआ. एंकर सिम्मी एवं उनके नृत्य की टीम ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया.
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन मनोज नरेड़ी, रतन अग्रवाल, किशोर मंत्री सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष अंजना गट्टानी, राम कृष्ण जी,अमरचंद बेंगानी, अमरजीत गिरधर, रामबालक वर्मा, रोहित जायसवाल, प्रेम शंकर जायसवाल अशोक अग्रवाल, आनंद मानिक देवाशीष सान्याल सहित कई सदस्य उपस्थित थे.