JHARKHAND NEWS : बेरमो में सेवानिवृत्त CCL कर्मियों को दी गयी विदाई, किया गया सम्मानित

Edited By:  |
jharkhand news

बेरमो :सीसीएल ढोरी एरिया के विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को ढोरी एरिया के सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी़. सेवानिवृत्त कर्मियों को ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिन्हा और श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाया और मोमेंटो, उपहार व श्रीफल देकर सम्मानित किया. उनके सुखमय भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कहा कि विदाई का समय वास्तव में बहुत दुखदायी होती है. लेकिन यह तो व्यवस्था का नियम है कि सभी कर्मियों को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है. चाहे वह सरकारी संस्था में काम करता हो या गैर सरकारी संस्था में .