JHARKHAND NEWS : क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू से दिल्ली में की मुलाकात
NEWS DESK : देश के जाने माने क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुँच कर मुलाक़ात की.
इसमौके पर हरभजन सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए धीरज प्रसाद साहू का आभार जताते हुए बताया कि वे लोहरदगा आकर काफ़ी प्रभावित हुए.साहू परिवार ने उनका एवं सुरेश रैना का खूब स्वागत किया. लोहरदगा की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया और छोटे से ज़िला में साहू परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जैसा माहौल बनाया. मैं अपने साथी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ दोबारा लोहरदगा आना चाहूँगा.
वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ कि कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े क्रिकेटर एवं रिटायर क्रिकेटर जल्द लोहरदगा आएँगे और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. लोहरदगा में क्रिकेट का बड़ा हब बनेगा. लोहरदगा के सभी क्रिकेट खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रेमी के लिए ख़ुशख़बरी है. वे तैयार हो जाएँ जल्द लोहरदगा में क्रिकेट का बड़ा एवं भव्य आयोजन होगा. इसकी तैयारी ज़ोर शोर से की जाएगी.