JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान में की बैठक

Edited By:  |
jharkhand news

NEWS DESK : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद दौरे के अंतिम दिन मोटे अनाज की देश भर में बढ़ती मांग और खोज को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान में मोटे अनाज पर किए जा रहे अनुसंधान से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की काफी प्रभावित नजर आई. वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च संस्थान बाजार की मांग के अनुरूप हर तरह के खाद्य पदार्थ को तैयार करने में जुटी है. चाहे वो बच्चों के खाने वाली बिस्किट की बात करें या दूसरे नमकीन प्रोडक्ट और फास्ट फूड की. मोटे अनाज में भरपूर मात्रा में पाए जाने वाले पोषण तत्व की वजह से आम लोगों के बीच इसकी मांग बढ़ती जा रही है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने संस्थान द्वारा तैयार किए जा रहे ऐसे तमाम उत्पाद को देखा और इसकी जानकारी ली.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--