JHARKHAND NEWS : बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन
रामगढ़: बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (BFCL) ने शनिवार को पंचायत भवन, मरार रामगढ़ में आइरिस, (IRIS) के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में और आस पास के इलाकों के करीब 128 लोगों की जांच की गई.
इस अवसर पर आइरिस (IRIS) के चिकित्सकों ने मरीजों के आँखों की जांच की. शिविर के दौरान जिनकी आँखों की रोशनी कम पाई गई उन्हे पावर चश्मा प्रदान किया जाएगा. साथ ही जो मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए उन्हें निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी.
7 जनवरी को महतो टोला, 9 जनवरी को सिंह होटल , रांची रोड में भी आयोजित किया गया था जिसमें क्रमश: 100 और 125 मरीजों की जांच की गई थी.
इस अवसर पर बिहार फाउंड्री के सीनियर जनरल मैनेजर राकेश गुप्ता, डीजीएम आशीष कटारिया, सीनियर ऑफिसर शुभम कुमार (सीएसआर), प्रतिष्ठा पाठक एवं सीएसआर टीम के सदस्य उपस्थित रहे.
रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--