JHARKHAND NEWS : देवघर उपायुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
jharkhand news

देवघर: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को शहर के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया.

जिला उपायुक्त नेशिवगंगा सरोवर, डढ़वा नदी, नावाडीह घाट, नंदन पहाड़ फिल्टर, मंगल तालाब, जलसार तालाब व मानसिंघी तालाब का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश, यातायात एवं जनसुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

उपायुक्त ने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए नगर निगम की टीम को निर्देशित किया कि घाटों की विशेष सफाई की जाय और कचरा निस्तारण की त्वरित व्यवस्था की जाय.

सुरक्षा पर विशेष निगरानी

शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ टीम को नावों व आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके. साथ ही सभी प्रमुख घाटों पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ट्रैफिक, एम्बुलेंस और अग्निशमन की व्यवस्था

उपायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था, एम्बुलेंस तैनाती, अग्निशमन वाहन की उपलब्धता, मोबाइल टॉयलेट, और विद्युत कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि छठ व्रत के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो और प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त रहे.

अतिक्रमण और विधि-व्यवस्था पर सख्ती

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी घाट या सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस और दंडाधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त करें.

“स्वच्छ देवघर” अभियान से जोड़े छठ पर्व को

उपायुक्त ने छठ पूजा समितियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे“स्वच्छ देवघर” अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा—

“यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि स्वच्छता और अनुशासन का भी संदेश देता है. हम सब मिलकर देवघर को स्वच्छता की मिसाल बना सकते हैं.”

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, विद्युत विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग व नगर निगम की टीमें मौजूद रहीं.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट—