JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह की 56 वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :31 Jan, 2025, 01:39 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            लोहरदगा : स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह उर्फ नन्द लाल सिंह की पुण्यतिथि पर लोहरदगा सदर प्रखंड के बुधन सिंह लेन में जिला वासियों ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर जिले के सभी राजनीतिक दलों के लोग अपनी दलगत भावना से ऊपर उठकर स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए.
स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर उनके बेटे ओमप्रकाश सिंह के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया. लोहरदगा जिले में बुधन सिंह सहित दर्जन भर स्वतंत्रता सेनानी की धरती है.
इस तरह हम लोहरदगा को स्वतंत्रता सेनानियों की एक बड़े खानदान के रूप में जानते हैं. आजादी के मतवालों में लोहरदगा जिले में कई शहीद स्मारक हैं जो देश के वीर भूमि के पूतों की याद दिलाती है.