JHARKHAND NEWS : देवघर में सर्व सनातन समाज ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निकाला जनाक्रोश रैली
देवघर: बाबानगरी देवघर में सर्व सनातन समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू,सिख एवं बौद्ध समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली निकाला. लोगों ने स्थानीय नगर स्टेडियम से विभिन्न चौक चौराहे होकर समाहरणालय तक रैली निकाली. सर्व सनातन समाज के लोगों ने जिला उपायुक्त को पत्र सौंप कर केंद्र सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि जिस प्रकार एक समुदाय के लोगों द्वारा बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू,सिख और बौद्ध धर्म के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है वो कहीं से उचित नहीं है. वहाँ की सरकार एक समाज को बढ़ावा दे रही है जिसका विरोध संयुक्त राष्ट्र संघ भी नहीं कर रहा है. नारायण दास ने कहा कि अगर बांग्लादेश में जल्द ही दूसरे समुदाय के लोगों पर अत्याचार खत्म नहीं हुआ तो आगे वहाँ के सरकार के खिलाफ यहाँ उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर सनातन धर्म एकजुट हो गया तो वहाँ पर ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए पीछे नहीं हटा जाएगा. बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है.
}