JHARKHAND NEWS : रांची में छात्रों ने JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, छात्रों ने किया पिंडदान

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने अनोखे अंदाज मेंJPSC गेट पर प्रदर्शनकिया. छात्रों ने गुरुवार को पिंडदान किया. पिंडदान किसी व्यक्ति का नहीं अपितु जेपीएससी का किया गया है.

छात्रों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष ब्रह्मभोज किया. इस ब्रह्मभोज में पंडित भी उपस्थित थे. उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न कराई. पंडित का कहना है कि अनुष्ठान के लिए मुझे आमंत्रित किया गया था. मैंने अपना काम किया.

बता दें कि जेपीएससी के चेयरमेन का पद पिछले अगस्त माह से खाली है. इसको लेकर छात्र अलग अलग अंदाज में प्रोटेस्ट करते नजर आ रहे हैं. छात्रों ने झारखंड लोक सेवा आयोग केगेट पर पिंडदान किया है. छात्रों का कहना है कि जब जेपीएससीमर गया है तो उसका श्राद्धकर्म भी होना चाहिए. इससे पूर्व छात्रों ने बुधवार को जेपीएससी गेट पर शव यात्रा निकालकर सरकार को बदहाल जेपीएससी को दुरुस्त करने की मांग की. इस दौरान छात्रों ने सरकार पर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. शव यात्रा के दौरान जेपीएससी के छात्रों ने ना केवल तालाब में स्नान किया,बल्कि बाल कटवाकर विरोध जताया.

}