JHARKHAND NEWS : पलामू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी

Edited By:  |
jharkhand news

पलामू :जिले के पांडू प्रखंड के मुसीखाप गांव में शुक्रवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. सुबह में नमाज़-ए-फज्र के बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.इसमें बड़ी संख्या में बच्चे,युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. जुलूस के दौरान नात-ए-शरीफ पेश की गईं और नारे-ए-तकबीर तथा नारे-ए-रिसालत की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा.

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और इंसानियत,भाईचारे और अमन का पैगाम दिया. वहीं,बच्चों के लिए धार्मिक क्विज़ और नात-ए-पाक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई,जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया.

पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. पूरे गांव में गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की मिसालदेखनेकोमिली.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---