JHARKHAND NEWS : सांसद शिबू सोरेन के स्वस्थ होने को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मां उग्रतारा नगर मंदिर में किया विशेष पूजा
लातेहार : दिशोम गुरु सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर लातेहार जेएमएम जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में पूर्व विधायक बैद्यनाथ राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मां उग्रतारा नगर मंदिर पहुंच कर प्रसाद और दीप के साथ माता का दर्शन किये और दिशोम गुरु के स्वस्थ होने को लेकर विधिवत विशेष पूजा अर्चना किया. पूजा के बाद शिबू सोरेन की प्रतिमा के साथ हवन किया गया.
कार्यक्रम को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने बताया कि झारखंड का शान गुरूजी झारखंड राज्य के हित के लिए जो संघर्ष किया है वह न तो कोई वर्तमान में कर सकता है और न ही भविष्य में. इसी कारण आज राज्य का प्रत्येक नागरिक दिशोम गुरु के स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. कहा कि हमने मां उग्रतारा से गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने को लेकर कामना और प्रार्थना किया. इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. वहीं मौके पर मौजूद झामुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि गुरुजी जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच लौटे व पुनः हम सभी को मार्गदर्शन करें, यही कामना को लेकर आज हम सभी ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई है. हम सभी को पूरा विश्वास है कि गुरु जी जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे व राज्य हित में योगदान देते रहेंगे.