JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर के पोटका में कलश यात्रा के साथ जहरीले सांपों का भव्य झापान यात्रा का हुआ आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के पोटका स्थित शंकरदा में कलश यात्रा के साथ जहरीले सांपों का भव्य झापान यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शोभा यात्रा में आसपास के हजारों लोगों ने भाग लिया.

बताया जा रहा है कि सांपों की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना को लेकर पोटका के शंकरदा में कलश यात्रा के साथ जहरीले सांपों का ओझा गुनियों द्वारा भव्य झापान यात्रा का आयोजन किया गया.वहीं नदी से विधि-विधान के साथ कलश में जल भरकर जहरीले नाग सांपों को पुरुलिया से आए ओझा गुनियों द्वारा सांपों का खेल जिसे झापान शोभायात्रा भी कहा जाता है. इसमें पुरलिया के तीन ओझा गुनियों द्वारा जहरीले सांपों को लेकर रथ में चढ़कर इन विषैले सांपों का खेल दिखाए.

पूर्व जिला परिषद करुणामई मंडल एवं पूजा कमेटियों के सदस्यों का कहना है कि सैकड़ो वर्ष से इस तरह माँ मनसा की पूजा अर्चना बड़े ही भव्य तरीके से की जाती है. यहां पूरे गांव में आधा दर्जन से ज्यादा मूर्ति स्थापित कर मां मनसा की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की जाती है. भक्तों का ऐसा मानना है कि मां मनसा की पूजा अर्चना भक्ति भाव के साथ करने से सभी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. साथ ही साथ जब से मां मनसा की पूजा अर्चना गांव में होती आ रही है. तब से आज तक सर्पदंश से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इसको ईश्वरीय कृपा मानकर लोग बड़े ही भक्ति भाव से सांपों की देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--