JHARKHAND NEWS : मधुपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
मधुपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नगर व ग्रामीण क्षेत्र से जुटे संगठन एवं मंच मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट होकर राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर बरसे.
भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मधुपुर प्रखंड में जमकर प्रदर्शन किया. सचिन रवानी ने तीखे शब्दों में कहा कि – “राज्य में अराजकता चरम पर है, कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और सरकार जनता की पीड़ा से बेखबर कुंभकर्णी नींद में सोई है.” उन्होंने स्पष्ट मांग की कि सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए. साथ ही रिम्स-2 मामले में आदिवासियों की ज़मीन जबरन छीनने का मुद्दा उठाते हुए इसे आदिवासी अस्मिता पर सीधा हमला बताया.
भाजपा नेताओं ने कहा कि 11 सितंबर को पूरे राज्य में आक्रोश प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था,किंतु वीर शहीद नीरज सिंह की शहादत को श्रद्धांजलि देने हेतु देवघर ज़िले में यह टाल दिया गया था. आज 16 सितंबर को उसी संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं ने सरकार की विफलताओं के खिलाफ हुंकार भरी.
इस प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं की आँखों में गुस्सा ही नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ लड़ने का जज़्बा साफ झलक रहा था. इस मौके पर अधीर भैया, मालती सिन्हा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार का दौर यूँ ही जारी रहा तो भाजपा की सड़क से सदन तक की लड़ाई और तेज़ होगी.