JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में दशहरा के मौके पर महिलाओं ने सिंदूर खेला कर मां दुर्गा को दी विदाई

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : विजया दशमी के अवसर पर जमशेदपुर में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदुर अर्पित की. माता रानी को सिंदूर अर्पित करने के बाद महिलाओं ने पूजा पंडाल में एक दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनायें दी.

बता दें कि दशहरा के दिन मां दुर्गा की विसर्जन के दिन बंगाली समुदाय के लोग मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करते हैं. और पंडाल में मौजूद सभी महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और शुभकामनाएं देती हैं. इस उत्सव को सिंदूर उत्सव या सिंदूर खेला के नाम से भी जाना जाता है. यह उत्सव मां दुर्गा की विदाई के रूप में मनाया जाता है. बंगाली समुदाय के लोग नवरात्र पर्व को बहुत धूमधाम से मनाते हैं और अंतिम दिन सिंदूर खेला का उत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव में केवल सुहागिन महिलायें शामिल होती हैं.

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि विजयदशमी के मौके पर सिंदूर खेला का उत्सव हमलोग मनाते हैं और मां दुर्गा को अंतिम विदाई देते हैं और पति की लंबी आयु, सुख और समृद्धि की माता रानी से कामना करते हैं.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट..