JHARKHAND NEWS : गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का किया अनावरण
गढ़वा : पाल महासंघ के तत्वावधान में शहर के चिनियां मोड़ पर महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने महारानी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले एवं छत्तीसगढ़, यूपी के सीमावर्ती जिले से पाल समाज के लोग उपस्थित हुए.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में कहा कि आज महारानी अहिल्या बाई होल्कर जी की पुण्यतिथि भी है. हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यह प्रतिमा आज लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने, ये हमारी इच्छा है. उन्होंने कहा कि आज दुःख होता है कि लोग ऐसे वीरांगना, जो महत्वपूर्ण योगदान दिया उसके लिए अब तक कुछ नहीं हुआ. यह प्रतिमा लगना इसलिए आवश्यक था कि आने वाले पीढ़ी को हम इनके इतिहास के बारे में बता सकें. प्रतिमा अनावरण के दौरान बड़ी संख्या में पाल समाज के लोग समेत अन्य लोग उपस्थित हुए.
}